राष्ट्रीय

जल्द विश्व गुरु बनने जा रहा है भारत-मोहन भागवत

जबलपुर:मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को सर संघचालक मोहन भागवत नरसिंह मंदिर पहुंचे. यहां आरएसएस प्रमुख ने जगद्गुरु श्याम देवाचार्य महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान मोहन भागवत ने कहा कि भारत बहुत जल्द विश्व गुरु बनने जा रहा है उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र, हिंदू संस्कृति है. सबसे ज्यादा सेवा हिंदू संत करते हैं, उन्होंने कहा कि हम न किसी पर जीतेंगे और न किसी का धर्मान्तरण करेंगे. हमारी ताकत दूसरों को परेशान करने में नहीं, बल्कि कमजोरों की रक्षा करने में है. उन्होंने कहा आजकल मिशनरी का बोलबाला है, लेकिन हमारे संत उनसे ज्यादा सेवा करते हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button