Breaking News

विपक्षी सांसदों के विरोध के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर स्थगित

नई दिल्‍ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच वित्त विधेयक 2023 पेश किया और ये ध्‍वनिमत से पारित हो गया. इस दौरान राज्यसभा में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के वित्त वर्ष 2023-24 का बजट भी पारित कर दिया गया. इसके बाद हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही कल यानी 28 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. लगभग 13 मिनट तक हंगामे और नारेबाजी के बीच सदन चला और इस दौरान जम्मू कश्मीर के वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट के साथ ही फाइनेंस विधेयक को भी पारित कर दिया गया.