अंतराष्ट्रीय

लगी भीषण आग,(Centaurus Mall) कई किलोमीटर दूर तक दिखीं लपटें

इस्‍लामाबाद. पाकिस्‍तान की राजधानी इस्‍लामाबाद में स्थित सेंटॉरस मॉल (Centaurus Mall) में रविवार को भीषण आग लगने के कारण हड़कंप मचा रहा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह आग तीसरी मंजिल पर लगी थी और देखते ही देखते बेहद तेजी से इमारत के ऊपरी हिस्‍से में फैलते हुए 20वींं मंजिल तक जा पहुंची. इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत नहींं होने की खबर है.

आग और धुएं के कारण मॉल में भगदड़ मच गई थी. यहां लगी आग और धुएं को कई किलोमीटर दूर तक देखा गया. सूचना मिलने पर आग की लपटों पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच गईं. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
सोशल मीडिया पर मॉल में लगी आग के कई वीडियो लोगों ने पोस्‍ट किए हैं और इस भयानक हादसे को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. अधिकतर लोगों ने आग के कारण लोगों की सलामती की दुआ ही मांगी है. और इस हादसे में किसी की मौत होने की खबर नहीं है. ऐसा बताया जा रहा है कि किसी रेस्‍तरां में गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ.

पाकिस्‍तान के फख्र ए आलम ने लिखा है कि ‘सेंटॉरस मॉल हादसे में किसी की जान नहीं गई है, गनीमत है. लेकिन अब इस्‍लामाबाद शहर की हाईराइज इमारतों में आग पर काबू पाने के सभी उपकरण और इंतजाम होने चाहिए. ऐसा हेलीकॉप्‍टर भी होना चाहिए जिसकी मदद से ऐसे हालातों में लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.’

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button