Breaking News

26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज से मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर के कनेक्शन की भी होगी जांच

नई दिल्ली/मुंबई.मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक पर शिकंजा कसता जा रहा है। अब इंटेलिजेंस एजेंसियां उसके हाफिज सईद के कनेक्शन की भी जांच कर रही है। आतंकी सईद मुंबई में आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। बताया जा रहा है कि उसके संगठन जमात उल दावा की उर्दू वेबसाइट पर जाकिर के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की साइट की लिंक मौजूद थीं। हालांकि 26/11 अटैक के बाद जमात ने अपनी वेबसाइट का नाम और एड्रेस बदल दिया था। बता दें ढाका में पिछले हफ्ते हुए आतंकी हमले में शामिल दो टेररिस्ट मुस्लिम प्रीचर (धर्म उपदेशक) डॉक्टर जाकिर नाइक से इंस्पायर थे। बांग्लादेश की मांग पर जाकिर की स्पीच की होगी जांच…
– महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से जाकिर नाइक के पब्लिक डॉक्यूमेंट्स की जांच करने को कहा है।
– केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू और वेंकैया नायडू ने गुरुवार को नाइक के भाषणों को आपत्तिजनक बताया था।
– ढाका अटैक में कनेक्शन सामने आने के बाद बांग्‍लादेश ने भारत सरकार से नाइक के भाषणों की जांच करने की मांग की है।
दिग्विजय ने जाकिर को बताया था ‘शांतिदूत’
– कांग्रेस नेता दिग्विजय का मुस्लिम धर्म गुरु जाकिर नाइक के साथ का एक वीडियो वायरल हो गया है।
– 2012 के इस वीडियो में दिग्विजय ने जाकिर को ‘शांतिदूत’ बताया और कहा कि वे दुनिया में शांति का मैसेज फैला रहे हैं।
– वीडियो वायरल होने के बाद दिग्विजय ने कहा कि अगर भारत सरकार और बांग्लादेश के पास उसके खिलाफ सबूत हैं तो सख्त एक्शन लें।
– दिग्विजय ने माना कि वो उस इवेंट में शामिल हुए थे। कहा, ”जिस प्रोग्राम में मैं नाइक के साथ शामिल हुआ था, वह धार्मिक सद्भावना को लेकर हुआ था।
– ”मैंने और जाकिर ने सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ बोला था। इसमें कोई आपत्तिजनक बातें नहीं कही गईं।”
– इस पर बीजेपी स्पोक्सपर्सन जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, ”कांग्रेस को अक्सर आतंकी संगठनों से हमदर्दी रही है। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं।”
– उन्होंने कहा, ”हम गुरुओं से उम्मीद करते हैं कि वे युवाओं को आतंकी बनने से रोकें। मगर नाइक असल में आतंक को बढ़ावा दे रहे हैं।”
आमिर ने किया जाकिर का विरोध
– आमिर खान ने गुरुवार को ईद के मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा- ”जाकिर धर्म का गलत प्रचार करते हैं।”
– ”कोई धर्म आतंकवाद नहीं सिखाता, प्यार की सीख देता है। आतंकवाद फैलाने वालों का मजहब से कोई नाता नहीं होता।”
– जाकिर के विरोध में गुरुवार को रजा एकेडमी के हजारों लोगों ने ईद पर हरी पट्टी बांधकर नमाज पढ़ी और उस पर बैन लगाने की मांग की थी।
नाइक ने कहा था- हर मुस्लिम को टेररिस्ट होना चाहिए
– एक स्पीच में नाइक ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन आतंकवादी नहीं था। उन्होंने तालिबान की जमकर तारीफ की थी।
– उन्होंने कहा, ”जब एक टेररिस्ट (ओसामा) अमेरिका को डरा सकता है तो मैं भी टेररिस्ट हूं और हर मुस्लिम को टेररिस्ट होना चाहिए।”
– यह भी कहा कि 9/11 का हमला अमेरिकी सरकार के इशारे पर ही हुआ था।
– ”दुनियाभर में फिदायीन हमले कर मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है।”
– हालांकि नाइक ने बाद में दावा किया था कि ओसामा वाले बयान के वीडियो से छेड़छाड़ की गई।
जाकिर का आतंकियों से क्या है कनेक्शन?
– ढाका हमले में मारे गए 6 में से दो आतंकी निब्रास इस्लाम और रोहन इम्तियाज जाकिर से इन्सपायर थे। वो उसकी स्पीच सुनते थे।
– इम्तियाज ने पिछले साल जाकिर की स्पीच को फेसबुक पर शेयर भी किया था।
– हमले के दो दिन बाद ही ये खबरें मीडिया में आने लगी थीं कि ये जाकिर नाइक से इन्सपायर थे।
– इसके बाद ही इंटेलिजेंस एजेंसीस ने नाइक की स्पीच के कंटेंट को खंगालना शुरू कर दिया है।
– पिछले दिनों हैदराबाद से NIA की छापेमारी में अरेस्ट IS के संदिग्धों ने पूछताछ में बताया कि वे भी जाकिर की स्पीच सुनते थे।
नाइक बोले- कभी नहीं कहा कि आतंकी बनो
– नाइक फिलहाल सऊदी अरब में हैं और भारत लौटकर 12 जुलाई को मीडिया से बात करेंगे।
– उन्होंने कुछ मीडिया चैनल्स से कहा कि वे बांग्लादेश सरकार से ढाका अटैक पर बात करेंगे।
– जाकिर नाइक ने मीडिया से कहा है कि आतंकियों को टेररिस्ट बनने की बात कभी नहीं की।
– ”किसी आतंकी घटना में मेरा रोल नहीं है और मेरे खिलाफ कोई सबूत भी नहीं है। हर जांच के लिए तैयार हूं।”
– “फेसबुक पर मेरे 1 करोड़ 14 लाख फॉलोअर्स हैं। इनमें सबसे ज्यादा फॉलोअर्स बांग्लादेश के हैं।”
– ”करीब 90 पर्सेंट बांग्लादेशी मुझे जानते हैं, इनमें सीनियर लीडर्स, बिजनेसमैन, स्टूडेंट्स और दूसरे लोग शामिल हैं।”
– ”हो सकता है कि ऐसा शख्स पैगंबर मोहम्मद का कट्टर समर्थक हो। लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि पैगंबर ने उससे लोगों को मारने को कहा होगा।”
– कुरान का हवाला देते हुए नायक ने कहा, ”अगर कोई किसी भी धर्म को मानने वाले का कत्ल करता है तो वह पहले इंसानियत का कत्ल करता है।”