राज्य

मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की उदयपुर ब्रान्च में 12 करोड़ की लूट

उदयपुर । मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी (Manappuram Gold Loan) की उदयपुर ब्रान्च में सोमवार को हुई 12 करोड़ से ज्यादा की लूट मामले में दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। लुटेरों को पकड़ना तक दूर, पुलिस अब तक कोई ठोस (Manappuram Gold Loan) लीड नहीं जुटा पाई।

जो संभवत: सोने को अपने निश्चित स्थान तक पहुंचाने के लिए तैयार थी। वारदात के बाद दूसरी टीम का काम था कि ये सोने को सुरक्षित (Manappuram Gold Loan) स्थान तक पहुंचाए। इस पूरी वारदात में अब तक पुलिस के हाथ सिर्फ इतनी ही जानकारी लग सकी है कि लुटेरे सोना लूटकर चित्तौड़गढ़ की ओर भागे हैं। यहां से एमपी बॉर्डर नजदीक है।

पुलिस की अब तक की जांच में यह निकलकर आया है कि चोर डबोक के बाद गलियों से और कच्चे रास्तों से होकर भागे। उनके साथ एक दूसरी टीम भी थी। एएसपी सिटी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल से मात्र 25 किलोमीटर पर चित्तौड़गढ़ आ जाता है।

इसी वजह से उन्हें पकड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। यह भी पता चला है कि लुटेरे प्रतापनगर मार्ग से ही आए और वहीं से फरार हुए। आखिरी बार उन्हें डबोक के नजदीक स्पॉट किया गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button