उत्तर प्रदेश

हिन्दी पखवाड़ा का शुभारंभ

लखनऊ: भारत सरकार,गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग तथाएनटीपीसी केंद्रीय कार्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में एनटीपीसी उत्तरीक्षेत्र , लखनऊ में हिन्दी
पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ ।
हिन्दी पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीयकार्यकारी निदेशक , उत्तरीक्षेत्र लखनऊ  देबाशीस सेन ने अपनेमुख्यातिथि उद्बोधन में कहा की हिंदी हमारे दिलो में बसी है हमारी संस्कृति जुड़ी भाषा है। यह विशाल भारत की एकता का सूत्र तथासभी भाषाओं के बीच एक सेतुका काम भी करती है। एनटीपीसीउत्तरी क्षेत्र के सभी कार्यालय राजभाषा नीति के कार्यान्वयन और हिंदी के प्रयोगको आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है

इसके पूर्व मुख्य अतिथि के पधारने पर उत्तम लाल ,महाप्रबंधक(मानव संसाधन) ने पुस्तक देकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया । परंपरानुसार एनटीपीसीगीत तथा दीप प्रज्ज्वलन करने  के साथकार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इसके बाद मानव संसाधन विभागाध्यक्ष उत्तम लाल ने समारोह में  उपस्थितजनों का स्वागत किया ।पखवाड़े के दौरान चलने वाली गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला ।  समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुएकार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
उदघाटनसमारोह में देब दुलाल मण्डल ,महाप्रबंधक (प्रचालन सेवा ), उत्तमलाल , महाप्रबंधक(मानव संसाधन), रोहित छाबरा ,बृजकिशोर पांडे सहित अनेक विभागाध्यक्ष और कर्मचारी उपस्थित थे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button