राज्य

लेह-लद्दाख में -7 डिग्री तक गिरा तापमान, ठंड में इजाफा

 

श्रीनगर. कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी हुई. उत्तरी कश्मीर के गुरेज इलाके में लगभग तीन से चार इंच बर्फ जमा हो गई है, जिससे अधिकारियों को आज के लिए वाहनों के आवागमन के लिए बांदीपोरा-गुरेज मार्ग को बंद करना पड़ा. सीमांत जिला कुपवाड़ा के कई इलाकों में भी बर्फबारी हुई है, जिसके बाद नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में 2 से 3 इंच बर्फ जम गई है.

पीर पंजाल रेंज के कई इलाकों में भी बर्फबारी देखने को मिली. विश्व प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग में भी आज सुबह बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद गुलमर्ग की अफरवाट रेंज सहित पीर पंजाल रेंज के पहाड़ों पर करीब 5 सेंटीमीटर बर्फ जम गई. ताजा हिमपात के कारण कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

लेह लद्दाख में 3 और 4 नवंबर की मध्यरात्रि में शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया, जो लेह लद्दाख में मौसम की सबसे ठंडी रात थी. मौसम विभाग ने आज कश्मीर के कुछ अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार 10 नवंबर तक मैदानी क्षेत्र अधिकतर शुष्क रहेंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button