Breaking News

सोनिया से लेती हैं आशीर्वाद, मेरी बुलाई मीटिंग में आने से कतराती हैं दीदी- मोदी बोले

कोलकाता.पश्चिम बंगाल के अलीपुर की इलेक्शन रैली में नरेंद्र मोदी ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। गुरुवार को उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता को बम और बंदूकों से कौन बचाएगा? लेफ्ट और टीएमसी ने बंगाल को बर्बाद कर दिया। उन्होंने दीदी पर सोनिया गांधी से मिले होने का आरोप लगाया। मेरी मीटिंग में नहीं आती हैं दीदी…
मोदी ने कहा, ”मेरी मीटिंग में दीदी नहीं आती हैं, लेकिन जब भी दिल्ली आती हैं सोनिया जी से आशीर्वाद जरूर लेती हैं”।
– ”अगर आपको केंद्र सरकार से कोई शिकायत है तो हमें भी बताइए। लेकिन नहीं कुछ भी हो मीटिंग में नहीं जाएंगी।”
– ”दीदी और सोनिया जी को बंगाल के विकास की कोई चिंता नहीं है। हमेशा हमारा विरोध किया है।”
– ”अंग्रेजों ने भी सबसे पहले बंगाल को चुना था। पहले ये इलाका काफी संपन्न था। लेकिन अब दीदी ने बंगाल को बर्बादी के ऐसे रूप दिखाए हैं कि यहां किसी का भाग्य सुरक्षित नहीं।”
– ”लेफ्ट हो या दीदी दोनों ने कभी बंगाल के लोगों का भला नहीं किया और ना करेंगे।”
कोलकाता में फ्लाईओवर गिरने की घटना पर भी ममता को घेरा
– हाल ही में कोलकाता में फ्लाईओवर गिरने के मामले में भी मोदी बोले। उन्होंने कहा कि इलेक्शन के समय करप्शन का एक रूप ब्रिज गिर गया। जिसमें कई लोगों की मौत हुई।
– मोदी ने आरोप लगाया कि ममता सरकार इसे एक्ट ऑफ गॉड बता रही है, लेकिन मैं कहता हूं कि ये एक्ट ऑफ फ्रॉड का नतीजा है।
– ममता बनर्जी के मां-माटी और मानुष वाले नारे पर भी मोदी ने तंज कसा।
– उन्होंने कहा कि मां-माटी और मानुष वाले अब मनी ले रहे हैं। मां-माटी और मानुष की जगह मौत-मौत और मौत ने ले ली है।
– मोदी ने ममता सरकार पर शारदा चिट फंड घोटाले में आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया।

– उन्होंने कहा,”गरीबों को उनका पैसा मिलना चाहिए। दीदी को वापस अपने घर भेजना चाहिए।”

सोनिया ने मोदी को तानाशाह बताया

– इसके पहले सोनिया गांधी ने असम में इलेक्शन रैली में मोदी को तानाशाह बताया।
– उन्होंने कहा, सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
– तानाशाही रवैया अपनाकर आखिर सरकार क्या साबित करना चाहती है?