मलाइका अरोड़ा ने किया कातिलाना अंदाज में धुनुचीनृत्य

मुंबई: डांस रियलिटी शो सुपर डांसर-चैप्टर 4′ का आगाज हो चुका है. इस शो के शूटिंग सेट से एक वीडियो सामने आया है जो धमाल मचा रहा है. एक बार फिर मलाइका अरोड़ा का कातिलाना अंदाज दिख रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुराग बसु एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा संग धुराची धुनुची डांस करते दिखने वाले हैं. इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की गई जो वायरल होने लगी है.
वीडियो में मलाइका अरोड़ा सिल्वर कलर की सिमर साड़ी पहने धुनुची डांस में गजब के मूव्स दिखाते नजर आ रही हैं. अनुराग बासु भी हरे रंग के कुर्ते और गोल्डन कलर के धोती पहने मलाइका का साथ देते दिख रहें हैं. अनुराग और मलाइका दुर्गा पूजा के खास मौके पर किया जाने वाला पारपंरिक नृत्य कर रहे हैं. दोनों हाथों में जलती धुनुची लेकर दोनों कमाल की परफॉर्मेंस दे रहे हैं.
वीडियो में इन दोनों का डांस देखकर शो में पहुंचे सुप्रिया पिलगांवकर और सचिन पिलगांवकर जमकर तारीफ करते हुए दिख रहे हैं. दोनों का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसे फैंस बार-बार देख रहे हैं. आपको बता दें कि इस वीकेंड एपिसोड में बतौर गेस्ट सुप्रिया पिलगांवकर और सचिन पिलगांवकर दिखाई देंगे. इस वीकेंड का थीम फोक-फ्यूजन का एक मिक्सचर रखा गया है. इसी थीम पर सभी कंटेस्टेंट अपना-अपना डांस टैलेंट दिखाते नजर आएंगे.
इस शो में बॉलीवुड कोरियोग्राफर गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा, अनुराग बासु जज की भूमिका निभा रहे हैं. डांसर-मॉडल मलाइका शो के दौरान अपना जलवा दिखाती नजर आती है. मलाइका बीच-बीच में कंटेस्टेंट्स को अपने किस्सों और दिलकश डांस स्टेप्स से हैरान करती रहती हैं. इस बार के एपिसोड में उनको देख कर एक बार फिर कहना गलत नहीं होगा कि मलाइका अपनी उम्र को मात देती नजर आती है. मलाइका अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो से अपनी फिटनेस का राज शेयर करती रहती हैं.