main slideमनोरंजन

बुर्का पहनाने की बजाय आंखों पर शर्म का पर्दा करना चाहिए – सारा खान

नई दिल्ली – सारा खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें उन्होंने बुर्खा विवाद पर अपनी बात कही थीl सारा खान इसमें कहना चाहती हैं कि मुसलमानों को महिलाओं को बुर्का पहनाने की बजाय अपनी आंखों पर शर्म का पर्दा करना चाहिए  महिलाओं को बुर्का पहनाने की बजाय आंखों पर शर्म का पर्दा करना चाहिए सारा खान ने इस बारे में बताते हुए कहा था, ‘‘मुसलमान समुदाय में यह कहा जाता है कि लड़कियों का पर्दा करना चाहिए तो मुसलमान समुदाय में यह क्यों नहीं कहा जाता कि कि लड़कों को आंखों पर पर्दा कर लेना चाहिए और लड़कियों को खुले घूमना चाहिएl मैं यह कहने के लिए क्षमा प्रार्थी हूं लेकिन मैं मुसलमान हूंl मेरी एक ही शिकायत है जो लोग खड़े हो जाते हैं और चिल्लाते हैं बुर्का, बुर्का, बुर्काl अरे शर्म करो तुम लोग पहले अपनी आंखों पर कि तुम लोग वह चीज क्यों देख रहे होl तुम्हें पर्दा करना चाहिएl हम क्यों पर्दा करेंl हम लोगों की इज्जत सबसे ज्यादा होनी चाहिए क्योंकि हम लोगों ने ही तुम्हें पैदा किया है, वरना तुम लोग आते कहां से

सड़क किनारे बात कर रहे युवकों को ट्रक ने रौंदा !

सारा खान का समर्थन राखी सावंत भी करती नजर आई थी – सारा खान का समर्थन राखी सावंत भी करती नजर आई थीl वह इस मौके पर उनकी हां में हां मिला रही थीl गौरतलब है कि यह एक पुराना वीडियो है जो अब दोबारा से वायरल हो रहा हैl सारा खान और राखी सावंत दोनों बिग बॉस में नजर आ चुकी हैl दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई हैl सारा खान ने कई रियलिटी शो और टेलीविजन शो में काम किया है सारा खान ने कई रियलिटी शो और टेलीविजन शो में काम किया हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button