प्रयागराज

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान

प्रयागराज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन को लेकर जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारी में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया।
भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कृष्णा नगर क्रीडगंज के वार्ड में प्रत्येक गलियों को स्वच्छ किया एवं महानगर के प्रत्येक मंडलों में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रमुख चौराहों पर सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से मुट्ठीगंज चौराहा, हनुमान मंदिर, भगत सिंह की प्रतिमा, जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, शालिगराम की प्रतिमा रेलवे स्टेशन, पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा बालसन, लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा मेडिकल चौराहा, धर्मवीर चौराहा, छुन्नन गुरु की प्रतिमा घंटाघर, भीमराव अंबेडकर प्रतिमा हाईकोर्ट, निराला जी की प्रतिमा दारागंज, निषादराज की प्रतिमा बैरहना, अपट्रान चौराहा तेलियरगंज, बरगद घाट हनुमान मंदिर मीरापुर आदि स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान कल भी चलाया जाएगा और महानगर के प्रमुख चौराहों पर स्वागत प्वाइंट बनाकर प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button