राज्य
पंचायतीराज चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार का शोर थमा

जयपुर. राजस्थान के 6 जिलों में चल रहे पंचायतीराज चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिये प्रचार थम गया है. अब 1 सितंबर को इस चरण के लिये वोट डाले जायेंगे. तीसरे चरण में 25 पंचायत समितियों में चुनाव होंगे. इस चरण में 1772 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. चुनाव करवाने के लिये आज मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे. 1 सितंबर को मतदान होने के बाद 4 सितंबर को मतगणना होगी. उसके तत्काल बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.