main slideप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली में सिंधु बॉर्डर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। अखिलेश यादव के आज निकलने वाले किसान यात्रा से पहले ही उन्हें उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है, अखिलेश यादव ने दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज किसान यात्रा की घोषणा की थी। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री आज दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे।

अखिलेश यादव का घर और कार्यालय छावनी में तब्दील

अखिलेश यादव के किसान यात्रा के लिए निकलने से पहले ही यूपी पुलिस ने लखनऊ में सोमवार सुबह समाजवादी पार्टी दफ्तर के आसपास का इलाका सील कर दिया। अखिलेश के घर के आसपास भी बैरीकेडिंग लगा दी गई और बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद है।

इस बीच खबर ये भी है कि सपा के दो नेता एमएलसी राजपाल कश्यप और आशु मलिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वे दोनों पार्टी दफ्तर जाने की कोशिश कर रहे थे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का सोमवार को कन्नौज जाने का कार्यक्रम था। हालांकि, वहां के जिलाधिकारी ने उनके कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है। अखिलेश यादव का घर लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर है। उनके घर के बाहर निकलने वाले हर बाहरी रास्ते पर पुलिस ने बैरीकेडिंग की है। इलाके में पुलिस कि लगातार गश्त भी जारी है।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, ‘क़दम-क़दम बढ़ाए जा, दंभ का सर झुकाए जा… ये जंग है ज़मीन की, अपनी जान भी लगाए जा।’ उन्होंने लोगों से भी ‘किसान यात्रा’ में शामिल होने की अपील की है।

इस बीच सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई को अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा है कि सरकार अखिलेश के किसान यात्रा में शामिल होने मात्र से भयभीत हो गई है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना हर किसी का लोकतांत्रिक अधिकार है और सरकार इसका हनन करने पर तुली हुई है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे किसानों के बीच

यूपी में संग्राम के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार सुबह सिंधु बॉर्डर पहुंचे जहां बड़ी मात्रा में पिछले कई दिनों से किसान जमे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि वे किसानों के सभी मुद्दों का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी पार्टी और मैं उनके साथ शुरू से खड़े हैं। प्रदर्शन की शुरुआत में दिल्ली पुलिस ने 9 स्टेडियम को जेल में बदलने की अनुमति मांगी थी। मुझ पर दबाव भी डाला गया लेकिन हमने इजाजत नहीं दी।’

आम आदमी पार्टी (आप) ने किसान संगठनों की ओर से 8 दिसंबर को बुलाए गए ‘भारत बंद’ को रविवार को समर्थन दिया था। साथ ही पार्टी की ओर से बताया गया था केजरीवाल सिंधु बॉर्डर जाएंगे। केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि देशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से किसानों का समर्थन करने की अपील भी की थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button