Breaking News

किसकी तरफ से हो रहा है हरी झंडी का इंतजार? 100% बढ़ेगी सांसदों की सैलरी

नई दिल्ली.देश के सांसदों की सैलरी और अलाउंस में 100% का इजाफा होने जा रहा है। फाइनेंस मिनिस्ट्री से प्रपोजल क्लियर हो चुका है। इस पर आखिरी मुहर नरेंद्र मोदी लगाएंगे। मोदी की मंजूरी के बाद पार्लियामेंट के अगले सेशन में इसके लिए बिल लाया जाएगा। कितनी बढ़ेगी सैलरी….
– स्पेशल पार्लियामेंट्री कमेटी ने सांसदों की सैलरी 50 हजार से एक लाख रुपए हर महीने करने की सिफारिश की है।
– कांस्टीट्यून्सी अलांउस भी 45 हजार से 90 हजार करने की रिकमंडेशन की गई है।
– अगर ये सभी सिफारिशें मान ली जाती हैं तो सांसदों का कम्पनसेशन पैकेज एक लाख चालीस हजार रुपए महीने से बढ़कर दोगुना यानी 2 लाख 80 हजार रुपए हर महीने हो जाएगा।
– जिस कमेटी ने ये सिफारिशें की हैं उसके हेड बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ हैं। इस कमेटी ने पेंशन में भी 75 फीसदी की बढ़ोतरी का सुझाव दिया है।
– ये भी सिफारिश है कि एक तय वक्त के बाद सैलरी का रिवीजन किया जाए।
छह साल पहले बढ़ी थी सैलरी
– बता दें कि सांसदों की सैलरी में बढ़ोतरी पिछली बार छह साल पहले की गई थी।
– कमेटी की सिफारिशों को लेकर सभी मिनिस्ट्रीज को एक कैबिनेट नोट भेजा गया है। उनके अप्रूवल के बाद इसे संसद के सामने रखा जाएगा।
– सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि बहुत सारे सांसद चाहते हैं कि सैलरी बढ़ें लेकिन मीडिया प्रेशर की वजह से वे कुछ बोल नहीं पा रहे हैं।
– कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने अग्रवाल की बात का समर्थन का करते हुए कहा कि महंगाई का असर तो सांसदों पर भी पड़ता है।
किसके लिए कितना बजट?
पिछले बजट में फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने लोकसभा सांसदों के लिए 295.25 करोड़ रुपए और राज्यसभा सांसदों के लिए 121.96 करोड़ रुपए का बजट अलॉटमेंट किया था। इसमें ट्रैवल अलाउंस शामिल थे।

और भी कई फैसिलिटीज

– मिनिस्ट्री सांसदों की सैलरी बढ़ाने के लिए ज्वाइंट कमिटी की सिफारिशों से तो सहमत है ही, इसके अलावा कार और फर्नीचर लोन भी बढ़ाया जाता है।

– अभी कार लोन के लिए 4 लाख रुपए दिए जाते हैं।
– अगर सांसदों की सैलरी का यह प्रपोजल मंजूर कर लिया जाता है तो उनकी सैलरी अपने सेक्रेटरीज से ज्यादा हो जाएगी।
अभी कितनी है सैलरी और कितना बढ़ाने का है प्रपोजल
फिलहाल कितनी सैलरी और कितना किए जाने का है प्रपोजल
50 हजार रुपए महीना 1 लाख रुपए महीना
कॉन्स्टिट्यून्सी अलाउंस 45 90 हजार किए जाने का प्रपोजल
सेक्रेटेरियल अलाउंस 45 हजार रुपए महीना 90 हजार किए जाने का प्रपोजल
20 हजार रुपए महीना पेंशन 35 हजार रुपए किए जाने का प्रपोजल
2 हजार रुपए डेली अलाउंस 4 हजार रुपए किए जाने का प्रपोजल