उर्फी जावेद का अनोखा फैशन देखकर लोग हुए हैरान !!

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद उन एक्ट्रेसेस में हैं जो हमेशा ही सुर्खियों में बनीं रहती हैं। उर्फी का अजीबो-गरीब फैशन इन दिनों मीडिया पर में छाया है। वह हमेशा ही चर्चा में रहने के लिए सोशल मीडिया अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। लेकिन कई बार उर्फी जावेद का अनोखा फैशन लोगों को हैरान कर देता है। इसी बीच एक बार फिर से उर्फी ने अपने ड्रसिंग सेंस से हर किसी को हैरान कर दिया है। उनका फैशन देख लोग अपना सिर कपड़ लेगें। अपने लेटेस्ट वीडियो को लेकर उर्फी बुरी तरह से ट्रोल की जा रही हैं।
तेलंगाना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जंगांव में टीआरएस कैडर पर हमला;
लगता है घर में कपड़े ना होने की वजह से कतरन को जोड़कर के पहन लिया
उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को वूंपला के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने बेहद रिवीलिंग पिंक कलर की ड्रेस पहनी है। उनकी इस पिंक कलर की ड्रेस में ऊपर से नीचे तक कई सारे कटआउट नजर आ रहे हैं। डीप नेकलाइन, अजीब कट्स और नॉट्स वाली इस ड्रेस को पहने उर्फी जावेद कैमरे के सामने काफी कॉन्फिडेंस होकर पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बालों में हाई बन बनाया हुआ है। वहीं उनका मेकअप काफी लाइट है।
उर्फी जावेद का इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लगातार लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें लगतार ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। वहीं इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है घर में कपड़े ना होने की वजह से कतरन को जोड़कर के पहन लिखा।’ वहीं एक ने लिखा, ‘ओह शिट! पहली बार देखकर कुछ और ही लगा।’ वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘फूटा हुआ गुब्बारा पहन कर आई है।’ तो वहीं एक लिखता है, ’खिड़की का कपड़ा लगा लिया।’