अंतरिक्ष में पैदा बच्चे, धरती पर मनाने आएंगे छुट्टियां

इंसान धरती के बाद अब अंतरिक्ष पर भी अपनी बस्तियां बसाने की कोशिश में जुटा हुआ है. वैज्ञानिक आए दिन इस पर नए-नए रिसर्च कर रहे हैं. इसी बीच लीडिंग ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजोन के मालिक जेफ बेजोस ने दावा किया है कि भविष्य में इंसान की बस्तियां अंतरिक्ष में होंगी और वे छुट्टी मनाने के लिए धरती पर आया करेंगे.
नाम की रॉके मेकिंग कंपनी के मालिक बेजॉस का दावा है कि अब से 100-150 साल बद लोग अंतरिक्ष में बड़े सिलेंडर्स में जाया करेंगे और वहां धरती जैसा ही प्राकृतिक माहौल बना लेंगे. वहीं वे बच्चों को भी जन्म देंगे और धरती पर हॉलीडे डेस्टिनेशन की तरह पहुंचा करेंगे . उन्होंने वॉशिंगटन में बोलते हुए ये अनोखी भविष्यवाणी की, जो सुर्खियों में आ गई.
इंसान अंतरिक्ष में धरती की ही तरह रहने का माहौल बना लेगा. वहां नदियां, जंगल और जंगली जानवर भी मिलेंगे. बेजॉस के दावे के मुताबिक अंतरिक्ष करीब 10 लाख लोगों के रहने की जगह बन सकेगी. उन्होंने कहा सदियों बाद लोग अंतरिक्ष में ही पैदा होंगे और ये उनका मूल घर होगा. वे अपनी कॉलोनीज़ में जन्म लेंगे और धरती पर वे उसी तरह घूमने आएंगे, जैसे छुट्टियां मनाने हम दूसरी जगहों पर जाते हैं. 57 साल के बेजॉस की कंपनी ब्लू ओरिजंस ने अंतरिक्ष में इंसानों को बसाने का कॉन्सेप्ट साल 2019 में ही पेश किया था.
गार्डियन से बात करते हुए बेजॉस ने ये भी बताया कि अंतरिक्ष में न तो बारिश होगी और न ही भूकंप आएंगे. 1976 में वैज्ञानिक जेरार्ड ओ नील की ओर से ऐसा ही कॉन्सेप्ट पेश किया गया था और कहा गया था कि अरबों लोग आने वाले वक्त में स्पेस में रहेंगे. उनका मानना था कि धरती की तरह और भी ग्रहों पर मानव जीवन संभव हो सकता है. बेजॉस इसी कॉन्सेप्ट का समर्थन करते हैं.