हरिनगर की चार मंजिला इमारत में लगी आग
नई दिल्ली। दिल्ली के हरिनगर में बुधवार सुबह एक चार मंजिला इमारत में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई।
जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाडि़यों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि दमकलकर्मियों ने 22 लोगों को इमारत से सुरक्षित निकाला।
22 लोगों को सुरक्षित बचाया
उन्होंने बताया कि यह आग एक इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगी थी जिसके बाद पूरे इमारत में फैल गई। हालांकि राहत की बात यह है कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि आग लगने की सूचना सुबह तीन बजे मिली थी जिसके बाद दमकल की दो गाडि़यां मौके पर पहुंचीं।
पहले के मुख्यमंत्रीः उनके लिए जनता नहीं सत्ता जरूरी थी: योगी आदित्यनाथ
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक चार मंजिला इमारत के सात इलेक्ट्रिक मीटर बोर्ड में आग लग गई है और धुआं सभी मंजिलों पर फैल गया है।
अतुल गर्ग ने आगे कहा कि हमारे कर्मियों ने 22 लोगों को इमारत से सुरक्षित रूप से निकाल लिया।
आग ज्यादा विकराल नहीं थी लेकिन धुआं सभी इमारतों पर फैल गया था लेकिन सभी लोगों को इमारत से निकाल लिया गया।