राज्य

ससुराल में मचाया खूनी खेल

इडुक्की: केरल के इडुक्की जिले से एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है. यहां अनक्कलुंगल में एक छह साल के बच्चे अल्ताफ को उसकी मौसी के पति ने मार डाला. वारदात के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के बाद से आरोपी शाहजहां फरार है. ये घटना रविवार तड़के हुई. भीषण हमले के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण बताया जा रहा है. शाहजहां की पत्नी साफिया और उसकी भाभी का परिवार पास में ही रह रहा था.

हाल ही में साफिया ने शाहजहां से नाता तोड़ लिया था और अपने माता-पिता के साथ रहने लगी था. इससे शाहजहां नाराज हो गया था. उसे लगता था कि पत्नी की भाभी की वजह से वे दोनों अलग हुए हैं. रविवार को शाहजहां सफिया के घर पहुंच गया और उसके छह साल के बेटे को हथौड़े से मार दिया. इसके बाद आनन-फानन में अल्ताफ को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जान लें कि आरोपी शाहजहां ने ससुराल में अल्ताफ की 15 साल की बहन पर भी हमला किया था लेकिन वो घर से भाग गई और पड़ोसी के यहां छुप गई. इस तरह से उसकी जान बच पाई.

मृतक के पड़ोसी सुधीर खान ने बताया कि पड़ोस में रोने की आवाजें सुनकर हम जाग गए और पाया कि अल्ताफ बेहोश था और खून बह रहा था. हम उसे तुरंत अस्पताल ले गए. उसकी बहन पड़ोसी के घर भाग गई थी. शाहजहां फरार है और हमें पता चला कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button