रातोंरात बन गया करोड़पती!

कोच्चि: केरल में ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट भरने वाले एक शख्स को भगवान ने छप्पर फाड़कर दिया है. 56 साल के जयपालन पीआर की 12 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. जयपालन, कोच्चि के पास मराडु में अपनी 95 वर्षीय मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं. पहले जब उन्हें लॉटरी जीतने की खबर मिली तो विश्वास ही नहीं हुआ. जब ये सुनिश्चित हो गया कि खबर पुख्ता है, तो वह खुशी से झूम उठे.
गरीब पारिवार से आने वाले जयपालन पीआर अपने बच्चों को सुनहरा भविष्य देना चाहते हैं और अब उनकी ये इच्छा पूरी हो सकेगी. एक लॉटरी टिकट ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी है. ऑटो ड्राइवर जयपालन ने 12 करोड़ रुपये की ओणम बंपर लॉटरी जीती है. रविवार को लॉटरी के नतीजे निकाले गए थे.
जयपालन ने कहा, ‘मुझे टीवी के जरिए बंपर प्राइज जीतने का पता चला. पहले तो विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब मैंने विजेता नंबर से अपनी टिकट के नंबर को मिलाया तब जाकर यकीन आया. जयपालन ने सोमवार सुबह स्थानीय बैंक शाखा में अपना लॉटरी टिकट जमा किया, जिसके बाद उनके बंपर लॉटरी जीतने की खबर वायरल हो गई.
ऑटो ड्राइवर जयपालन हर साल ओणम बंपर लॉटरी खरीदते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं हर सीजन में एक बंपर टिकट खरीदता हूं और इस बार किस्मत ने मेरा साथ दिया. लॉटरी से जो रकम मिलेगी, उसमें से कुछ घर बनाने और कर्ज चुकाने में खर्च करूंगा. बाकी मेरे बच्चों की पढ़ाई के काम आएगी’. रविवार को घोषित नतीजे के विजेता जयपालन का लॉटरी टिकट नंबर- TE 645465 है, जिसे उन्होंने 10 सितंबर को खरीदा था. कुल 12 करोड़ रुपये में से एजेंसी कमीशन और टैक्स कटौती के बाद उनके हाथ में करीब 7 करोड़ रुपये आएंगे.